Derbyshire vs Nottinghamshire: दक्षिण अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज डेन पीटरसन (Dane Paterson) इस वक्त सुर्खियों में हैं। नाटिंघमशायर और डर्बीशायर के बीच खेले गए मैच के दौरान इस तेज गेंदबाज ने मैदान पर कुछ ऐसा कारनामा किया जो शायद ही अब तक किसी ने देखा हो। नाटिंघमशायर के खिलाड़ी डेन पीटरसन ने अपनी हैरतअंगेज फील्डिंग से सभी का दिल जीत लिया है।
हुआ यूं कि डर्बीशायर टीम की बल्लेबाजी के दौरान 10वें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे खिलाड़ी सैमुअल कॉर्नरस ने लॉन्ग लेग की दिशा में करारा शॉट मारा। शॉट काफी जानदार था जिसे देखकर ऐसा लगा कि मानो गेंद आसानी से बाउंड्री लाइन पार कर जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और डेन पीटरसन ने तेजी से दौड़ते हुए कैच को लपक लिया।
डेन पीटरसन गेंद की दिशा से काफी दूर थे लेकिन फिर भी उन्होंने दौड़ते हुए 1 हाथ से हैरतअंगेज कैच लपका। इस कैच की खास बात यह है कि कैच पकड़ने के वक्त भी डेन पीटरसन दौड़ ही रहे थे। वहीं इस कैच के बाद कमेंटेटर भी काफी हैरान रह गए थे और उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाज की जमकर तारीफ की थी।
Simply stunning.@DanePaterson44 #GreatDane #DervNotts pic.twitter.com/js3FbGgfu0
— Nottinghamshire CCC (@TrentBridge) May 4, 2021