पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच जुलाई के महीने में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 18 सदस्यों की टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान की टीम में लेग स्पिनर यासिर शाह की वापसी हुई है, वहीं अनकैप्ड ऑलराउंडर सलमान अली आगा को भी चुना गया है। पीसीबी द्वारा चुनी गई टीम को देखकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट दानिश कनेरिया थोड़े नाराज नज़र आ रहे हैं, जिस वज़ह से उन्होंने सेलेक्टर्स को खुब लताड़ लगाई है।
दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह पीसीबी सेलेक्टर्स और पाकिस्तानी टीम के बारे में बातचीत करते नज़र आए। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तानी सेलेक्टर्स ने भंड मारा है, इन्होंने टीम का चुनाव पर्चियों से किया है। ये लोग कभी सुधरेंगे नहीं, इन्होंने कभी प्लेयर्स के बारे में नहीं सोचा। मुझे समझ नहीं आता रमिज भाई ने इस टीम को कैसे मंजूरी दे दी।'
उन्होंने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, 'टीम में बदलाव की जरूरत होती है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सामने घर पर आपने ऑफ स्पिनर साजिद खान को सभी टेस्ट मैच खेलने का मौका दिया और उस समय यासिर शाह को छिपा दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि यासिर शाह ऑस्ट्रेलिया के सामने बेनकाब हो जाता है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उसका मार मारकर भूसा निकाल देते। साजिद के साथ गलत व्यवहार किया गया है।'