दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से की अपील,बोले बैन हटाओ, मैं परेशानियों से झूझ रहा हूं
लाहौर, 15 जून | पाकिस्तान के लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से आजीवन बैन हटाने की अपील की है और घरेलू क्रिकेट में खेलने की इजाजत मांगी है। कनेरिया को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड...
लाहौर, 15 जून | पाकिस्तान के लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से आजीवन बैन हटाने की अपील की है और घरेलू क्रिकेट में खेलने की इजाजत मांगी है। कनेरिया को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के फैसले के तहत क्रिकेट में हिस्सा लेने से आजीवन बैन लगया था। यह फैसला कनेरिया के स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के बाद लिया गया था।
कनेरिया ने रविवार को टिवटर पर एक पत्र पोस्ट किया जिसमें उन्होंने पीसीबी को लिखा है कि वह आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (एसीयू) के चेयरमैन को पत्र लिख उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने की मंजूरी देने को कहें।
Trending
कनेरिया ने पीसीबी के चेयरमैन एहसन मनी को लिखे पत्र को संलग्ने करते हुए पोस्ट में लिखा है, "मैंने कानूनी टीम के माध्यम से, पीसीबी से आजीवन बैन हटाने की अपील की है। आईसीसी के नियम के तहत, मैंने पीसीबी से अपील की है कि वह मुझे कम से कम घरेलू क्रिकेट खेलने की मंजूरी दें।"
कनेरिया की कानूनी टीम ने पत्र में लिखा है कि वह निजी और पेशेवर तौर पर काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं और उनका आय का साधन काफी प्रभावित हुआ है।
अपने पत्र में कनेरिया ने कहा, "पीसीबी के पास आईसीसी की एसीयू को पत्र लिखने का अधिकार है इसलिए हमने अपने क्लाइंट की तरफ से उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने देने की मंजूरी मांगी है।"
कनेरिया ने हर तरह के शैक्षणिक, रीहैब और अन्य तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की हामी भरी है।
पत्र में लिखा है, "ऊपर बताए गए उपायों को ध्यान में रखते हुए, आपसे अपील की जाती है कि आप अपने अधिकारों का इस्तेमाल करें और एसीयू के चेयरमैन को पत्र लिख उनसे घरेलू क्रिकेट और अन्य तरह की गतिविधियों में हिस्सा लेने की अनुमति मांगें क्योंकि हमारा क्लाइंट हर तरह के कार्यक्रमों में में हिस्सा लेने के लिए राजी है।"