भारत आए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया
1 जून, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया अपने पूरे परिवार के साथ भारत आए हुए हैं। अपनी पत्नी, बच्चे और मां के साथ अचानक भारत आने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कनेरिया
1 जून, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया अपने पूरे परिवार के साथ भारत आए हुए हैं। अपनी पत्नी, बच्चे और मां के साथ अचानक भारत आने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कनेरिया भारत में बसने के इरादे से आए हैं। लेकिन उनके परिवार ने इस खबर का खंडन किया है औऱ कहा है कनेरिया धार्मिक कार्य के चलते भारत आए हैं।
दानिश कनेरिया इस वक्त कोच्चि में हैं औऱ उन्होंने एक भारतीय चैनल से बातचीत में कहा कि वह धार्मिक कार्य के चलते वह करीब 10 दिन तक भारत में रहेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एकमात्र हिंदु खिलाड़ी रहे कनेरिया यह आरोप लगाते रहे हैं कि उनके साथ पाकिस्तान में भेदभाव हुआ है। जिसके चलते उनके भारत में बसने की खबरों को ज्यादा हवा मिली।
Trending
एसेक्स काउंटी के लिए खेलते हुए स्पॉट फीक्सिंग करने के आरोप के बाद 2012 में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने दानिश कनेरिया पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके बाद उनका करियर लगभग खत्म हो गया है।
दानेश कनेरिया 61 टेस्ट औऱ 18 वन डे मैचों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रतिनिध्तव कर चुके हैं।