टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में खेले जा रहे अहम मुकाबले में अफगानिस्तान की बल्लेबाज़ी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई लेकिन अकेले नजीबुल्लाह जदरान के दम पर अफगान टीम ने न्यूजीलैंड को 125 रनों का लक्ष्य दिया। इस मैच में कीवी टीम की फील्डिंग ने मेला लूटने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी।
इस मैच में न्यूज़ीलैंड की फील्डिंग के दौरान एक ऐसा दृश्य भी देखने को मिला जो शायद आप दोबारा ना देख पाएं। कीवी फील्डर डैरेल मिचेल ने बाउंड्री लाइन पर एक ऐसा छक्का बचाया जिसे देखकर राशिद खान भी हैरान रह गए। ये घटना 19वें ओवर की पहली गेंद पर घटी।
राशिद खान ने जिम्मी नीशम की शॉर्ट बॉल पर करारा प्रहार किया और ऐसा लगा कि ये आसानी से फील्डर के ऊपर से चला जाएगा और राशिद को 6 रन मिल जाएंगे लेकिन राशिद के इस शॉट के रास्ते में मिचेल दीवार बन कर सामने आ गए और एक अद्भुत और अविश्वसनीय फील्डिंग करते हुए छक्के को सिर्फ 2 रन में तब्दील कर दिया।
— Sunaina Gosh (@Sunainagosh7) November 7, 2021