Daryl Mitchell replaces Devon Conway for India Test series (Image Source: AFP)
भारत के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी ऑलराउंडर डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) को टीम में शामिल किया है। उन्हें डेवोन कॉनवे (Devon Conway) की जगह टीम में शामिल किया गया है, जो चोट के कारण भारत दौरे से बाहर हो गए हैं। हालांकि न्यूजीलैड ने कॉनवे की जगह टी-20 टीम में किसी को शामिल नहीं किया है।
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच के दौरान कॉनवे का हाथ टूट गया था। जिसके चलते वह टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल और भारत दौरे से बाहर होना पड़ा।
30 वर्षीय मिचेल शानदार फॉर्म में हैं, टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल नाबाद 72 रन की पारी खेलकर उन्होंने न्यूजीलैंड को जिताने में अहम रोल निभाया था। ओपनिंग करते हुए इस टूर्नामेंट में उन्होंने 6 मैच में 197 रन बनाए हैं।