डेविड मिलर ने बनाया महारिकॉर्ड, T20 में एबी डी विलियर्स-फाफ डु प्लेसिस जैसे बल्लेबाज भी नहीं कर पाए (Image Source: Google)
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज और पार्ल रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर (David Miller T20 Runs) ने बुधवार (7 फरवरी) को जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ जोहन्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए SA20 2024 के एलिमिनेटर मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
मिलर ने 40 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 47 रन की की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह साउथ अफ्रीका के पहले और दुनिया के 12वें खिलाड़ी बन गए हैं।
मिलर से पहले क्रिस गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच, रोहित शर्मा,जोस बटलर, कॉलिन मुनरो औऱ जेम्स ने ही यह कारनामा किया था।