David Miller reached the landmark of 8000 runs in T20 cricket (Image Source: BCCI)
गुजरात टाइटंस (GT) ने रविवार (17 अप्रैल) को खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 3 विकेट से हरा दिया। गुजराज की जीत के हीरो रहे विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller), जिन्होंने 51 गेंदों में आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 94 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान मिलर ने दो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए, जो उनसे पहले साउथ अफ्रीका के लिए सिर्फ एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने ही किया था।
8 हजार टी-20 रन
मिलर ने टी-20 क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लिए हैं। एबी डी विलियर्स के बाद साउथ अफ्रीका के लिए यह कारनामा करने वाले वह दूसरे खिलाड़ी हैं। डी विलियर्स ने 340 मैचों की 320 पारियों में 9424 रन बनाए हैं। इस पारी के बाद मिलर के 367 मैचों की 333 पारियों में 8061 रन बनाए हैं।