David Warner and Aaron Finch (Google Search)
23 फरवरी,नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर के बीच एक खास टक्कर देखने को मिलेगी।
दोनों के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले 100 छक्के पूरे करने की रेस होगी। फिंच ने अब तक खेले गए 59 मैचों में 91 छक्के जड़े हैं, वहीं वॉर्नर के बल्ले से 77 मैचों में 86 छक्के निकले हैं।
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक दुनिया के सिर्फ 5 बल्लेबाज ही 100 या उससे ज्यादा छक्के जड़ पाए हैं।