डेविड वॉर्नर- एरॉन फिंच के बीच टक्कर, कौन ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे पहले पूरा करेगा ‘छक्कों का शतक’
23 फरवरी,नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर के बीच एक खास टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों के बीच ऑस्ट्रेलिया...
23 फरवरी,नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर के बीच एक खास टक्कर देखने को मिलेगी।
दोनों के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले 100 छक्के पूरे करने की रेस होगी। फिंच ने अब तक खेले गए 59 मैचों में 91 छक्के जड़े हैं, वहीं वॉर्नर के बल्ले से 77 मैचों में 86 छक्के निकले हैं।
Trending
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक दुनिया के सिर्फ 5 बल्लेबाज ही 100 या उससे ज्यादा छक्के जड़ पाए हैं।
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 127 छक्के जड़े हैं। इसके बाद न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (119) और कॉलिन मुनरो (105), वहीं क्रिस गेल (105) और इयोन मॉर्गन (105) इस लिस्ट में शुमार हैं।
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला 23 फरवरी को पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा। पहला मुकाबला 107 रनों से जीतकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे है।