David Warner all time IPL XI, No Place for Lasith Malinga and ab de villiers (Image Source: Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपनी पसंद की बेस्ट आईपीएल इलेवन टीम चुनी है। वॉर्नर ने अपनी इस टीम लसिथ मलिंगा, एबी डी विलियर्स औऱ क्रिस गेल जैसे स्टार खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है।
मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले को दिए इंटरव्यू में वॉर्नर ने अपनी आईपीएल बेस्ट इलेवन को चुना। उन्होंने खुद को औऱ रोहित शर्मा को बतौर ओपनर रखा है। तीसरे नंबर पर विराट कोहली और चौथे नंबर पर मिस्टर आईपीएल यानी सुरेश रैना को चुना है।
नंबर पांच पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, छह पर ग्लेन मैक्सवेल और नंबर सात पर एमएस धोनी को जगह दी। वह टीम के विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे।