हैदराबाद ने चेन्नई को 22 रन से हराया, वॉर्नर औऱ मोइसेस हेन्रिकेस चमके
कप्तान डेविड वॉर्नर (69 रन) की धमाकेदार पारी औऱ मोइसेस हेन्रिकेस (20/2) के बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 22 रन
2 मई/हैदराबाद (CRICKETNMORE) । कप्तान डेविड वॉर्नर (69 रन) की धमाकेदार पारी औऱ मोइसेस हेन्रिकेस (20/2) के बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 22 रन से हरा दिया। 193 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना पाई। वॉर्नर को उनकी धमाकेदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम 14 रन के टीम स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बन गए। मैकुलम ने 5 गेेंदों में 3 चौकों की मदद से 12 रन बनाए। इसके बाद ड्वेन स्मिथ (21 रन) औऱ सुरेश रैना (23 रन) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी करी। गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने के चक्कर में स्मिथ अपना विकेट गंवा बैठे। चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा 33 रन फाफ डु प्लेसिस ने बनाए। इसके अलावा कप्तान धोनी (20 रन), पवन नेगी (15 रन) भी छोटा-छोटा योगदान हीं दे पाए। ड्वेन ब्रावो (25 रन), औऱ रविंद्र जडेाजा अंत तक नाबाद रहे लेकिन कोई भी खिलाड़ी ब़ड़ी पारी नहीं खेल पाया। हैदराबाद के लिए हेन्रिकेस औऱ भुवनेश्वर ने दो-दो औऱ आशीष रेड्डी ने एक विकेट लिया।
Trending
पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरूआत धमाकेदार रही और शिखर धवन के साथ डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में ही 86 रन जोड़ लिए। वॉर्नर ने खासकर तेज बल्लेबाजी करते हुए केवल 28 गेंद पर 61 रन की पारी खेली जिसमें 1 छक्के और 11 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। पहला विकेट का पतन हो जाने के बाद शिखर धवन भी आगे कमाल नहीं कर पाएं और 32 गेंद पर 37 रन बनानें के बाद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। इयॉन मॉर्गन ने 27 गेंद पर तेजी से 32 रन बनाकर हैदराबाद की टीम को 150 से आगे ले जानें में खास भुमिका मिभाई। मॉर्गन ने अपनी पारी में 2 छक्के औऱ 1 चौके जड़े तो साथ ही नमन ओझा ने केवल 12 गेंद पर 20 रन बनाकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 20 ओवरों में 192 रनों तक पहुंचा दिया। ओझा ने भी अपने बल्ले से 3 चौके औऱ 1 छक्के अपने पारी में लगाए। गेंदबाजी में द्वेन ब्रावों ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए तो अनुभवी आशिष नेहरा ,पवन नेगी सहित सुरेश रैना को 1 विकेट मिला।