आईपीएल 2023 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 55 रनों से हराकर 2 महत्वपूर्ण अंक अपने खाते में जोड़ लिए। इस मैच को जीतने के लिए दिल्ली को 200 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन डेविड वॉर्नर के अर्द्धशतक के बावजूद दिल्ली की टीम 140 रन ही बना सकी। ये मैच बेशक दिल्ली हार गई हो लेकिन कप्तान डेविड वॉर्नर ने अर्द्धशतक लगाकर रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी।
इस मैच में 65 रन बनाने वाले वॉर्नर ने आईपीएल में अपने 6000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वो आईपीएल इतिहास में 6 हज़ार का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज हैं। वॉर्नर से पहले विराट कोहली और शिखर धवन भी आईपीएल में 6 हजार रन बना चुके हैं लेकिन वॉर्नर इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी हैंं जबकि वो इस आंकड़े में पहुंचने के मामले में सबसे तेज़ रहे हैं।
वॉर्नर ने आईपीएल में 6 हजार रन बनाने के लिए सिर्फ 165 आईपीएल पारियों का समय लिया है जबकि उनके बाद विराट कोहली का नंबर आता है। विराट कोहली ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 189 पारियां खर्च की थी जबकि शिखर धवन सबसे तेजी से 6 हजार रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 199 पारियों में इस आंकड़े को छूआ था।
6000 IPL Runs For David Warner!#CricketTwitter #IPL2023 #RRvDC #Australia #Warner pic.twitter.com/P7RHejLPxM
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 8, 2023