Advertisement
Advertisement
Advertisement

डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, आईपीएल में पूरे किए सबसे तेज़ 6 हज़ार रन

आईपीएल 2023 के 11वें मुकाबले में बेशक दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन ये मैच डेविड वॉर्नर के लिए काफी अच्छा रहा।

Advertisement
Cricket Image for डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, आईपीएल में पूरे किए सबसे तेज़ 6 हज़ार रन
Cricket Image for डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, आईपीएल में पूरे किए सबसे तेज़ 6 हज़ार रन (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 08, 2023 • 07:25 PM

आईपीएल 2023 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 55 रनों से हराकर 2 महत्वपूर्ण अंक अपने खाते में जोड़ लिए। इस मैच को जीतने के लिए दिल्ली को 200 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन डेविड वॉर्नर के अर्द्धशतक के बावजूद दिल्ली की टीम 140 रन ही बना सकी। ये मैच बेशक दिल्ली हार गई हो लेकिन कप्तान डेविड वॉर्नर ने अर्द्धशतक लगाकर रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 08, 2023 • 07:25 PM

इस मैच में 65 रन बनाने वाले वॉर्नर ने आईपीएल में अपने 6000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वो आईपीएल इतिहास में 6 हज़ार का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज हैं। वॉर्नर से पहले विराट कोहली और शिखर धवन भी आईपीएल में 6 हजार रन बना चुके हैं लेकिन वॉर्नर इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी हैंं जबकि वो इस आंकड़े में पहुंचने के मामले में सबसे तेज़ रहे हैं।

Trending

वॉर्नर ने आईपीएल में 6 हजार रन बनाने के लिए सिर्फ 165 आईपीएल पारियों का समय लिया है जबकि उनके बाद विराट कोहली का नंबर आता है। विराट कोहली ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 189 पारियां खर्च की थी जबकि शिखर धवन सबसे तेजी से 6 हजार रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 199 पारियों में इस आंकड़े को छूआ था। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

वहीं, अगर विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो वॉर्नर एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं जिसने आईपीएल में 6 हजार रन बनाए हैं। वॉर्नर के बाद दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स का नंबर आता है जो 5162 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। जब 4000 से अधिक आईपीएल रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात आती है तो वार्नर का औसत (लगभग 42.28) सबसे अच्छा है। हालांकि, इन रिकॉर्ड्स के बावजूद वॉर्नर खुश नहीं होंगे क्योंकि उनकी अर्द्धशतकीय पारी के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement

Advertisement