डेविड वॉर्नर ने इस साल पूरे किये 1000 टेस्ट रन
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आज भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में शतक के
एडिलेड/नई दिल्ली, 12 दिसम्बर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आज भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में शतक के साथ ही इस साल 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिये। वह इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक (2012) के बाद एक कैलेंडर वर्ष में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले सलामी बल्लेबाज बन गये।
वॉर्नर ने पहले टेस्ट के चौथे दिन पहले सत्र के खेल में यह उपलब्धि हासिल की। वह 166 गेंद में 102 रन बनाकर कर्ण शर्मा की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया। पिछली बार एक साल में 1000 से अधिक रन बनाने वाले आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज साइमन कैटिच थे जिन्होंने 2009 में यह कमाल किया था।
Trending
वॉर्नर 2014 में 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गये। उनसे पहले श्रीलंका के कुमार संगकारा (1486 रन ), एंजेलो मैथ्यूज ( 1201 ), महेला जयवर्धने ( 1003 रन ) और पाकिस्तान के यूनिस खान ( 1213 ) यह आंकड़ा छू चुके हैं। वॉर्नर पिछली 11 टेस्ट पारियों में आठ अर्धशतक बना चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप