डेविड वॉर्नर ने IPL में रच डाला इतिहास, तोड़ा महेंद्र सिंह धोनी का महारिकॉर्ड (Image Source: IANS)
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बुधवार (17 फरवरी) को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के 64वें मुकाबले में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वॉर्नर ने 31 गेंदों में पांच चौकों औऱ दो छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। सैम कुरेन के हाथों आउट हेकर धवन पवेलियन लौटे।
विराट कोहली की बराबरी की
सबसे ज्यादा आईपीएल सीजन में 400 प्लस रन बनाने के मामले डेविड वॉर्नर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए है। उन्होंने नौंवी बार आईपीएल के एक सीजन 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। उनसे पहले 9-9 बार ही ये कारनामा क्रमशः सुरेश रैना, विराट कोहली और शिखर धवन कर चुके है।