Advertisement
Advertisement

VIDEO: डेविड वॉर्नर भूल गए रास्ता, आउट होने के बाद ओमान के ड्रेसिंग रूम में गए पहुंच

ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच मैच के बाद एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि डेविड वॉर्नर आउट होने के बाद गलती से ओमान के ड्रेसिंग रूम में चले जाते हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 06, 2024 • 13:44 PM
VIDEO: डेविड वॉर्नर भूल गए रास्ता, आउट होने के बाद ओमान के ड्रेसिंग रूम में गए पहुंच
VIDEO: डेविड वॉर्नर भूल गए रास्ता, आउट होने के बाद ओमान के ड्रेसिंग रूम में गए पहुंच (Image Source: Google)
Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 10वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रन से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज़ किया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्ले से मार्कस स्टोइनिस औऱ डेविड वॉर्नर हीरो बने। इन दोनों के शानदार अर्धशतकों के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया 164 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा और बाद में गेंदबाजों ने इस लक्ष्य का बचाव आसानी से कर लिया।

हालांकि, इस मैच के दौरान डेविड वॉर्नर एक दूसरी वजह के चलते भी लाइमलाइट में रहे। ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान एक बेहद मजेदार पल उस समय सामने आया, जब 19वें ओवर में वॉर्नर 51 गेंदों पर 56 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन जा रहे थे। दरअसल, वॉर्नर आउट होने के बाद रास्ता भटक गए और ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में जाने की बजाय ओमान के ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर चढ़ गए।

Trending


इस नज़ारे को देखकर दर्शक और कमेंटेटर दोनों ही हैरान रह गए। कैमरामैन ने भी इस पल को कैद करने में देर नहीं लगाई। हालांकि, वॉर्नर को जैसे ही एहसास हुआ कि वो गलत ड्रेसिंग रूम में जा रहे हैं उन्होंने तुरंत अपना रास्ता बदल लिया। उनका ये मज़ेदार वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

इस मैच की बात करें तो ओमान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था और एक समय उनका ये फैसला सही साबित होता दिख रहा था।ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही, 50 रन के कुल स्कोर तक ट्रैविस हेड, कप्तान मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद स्टोइनिस औऱ वॉर्नर ने ही पारी को संभाला औऱ चौथे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की। स्टोइनिस ने 36 गेंदों में 2 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 67 रन की पारी खेली। वॉर्नर ने 51 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 6 चौके औऱ 1 छक्का जड़ा। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। 

Also Read: Live Score

इसके बाद जब ओमान की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्हें अच्छी शुरुआत की दरकार थी लेकिन मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में ओमान के ओपनर प्रतीक अथावले को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई। स्टार्क के इस झटके के बाद ओमान की टीम लगातार विकेट गंवाती रही और एक समय तो ओमान का ने अपने 6 विकेट सिर्फ 56 रन पर गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि वो 100 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाएंगे लेकिन इसके बाद अयान खान (36) और मेहरान खान (27) ने उपयोगी पारियां खेलकर अपनी टीम को 100 के पार पहुंचा दिया। गिरते पड़ते ओमान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी और ये मैच 39 रन से हार गई।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement