ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे और आखिरी टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच में कंगारू टीम के लिए अच्छी बात ये रही कि डेविड वॉर्नर फॉर्म में वापस लौट आए। वॉर्नर ने तूफानी अंदाज़ में बैटिंग करते हुए सिर्फ 41 गेंदों में 75 रन बना दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले। इन तीन छक्कों में से एक छक्का ऐसा था जिसने फैंस का दिल जीत लिया।
बाएं हाथ के बल्लेबाज़ वॉर्नर ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर ओबेड मैकॉय को तीर जैसा सीधा छक्का मारा। वॉर्नर का ये शॉट इतना प्यारा था कि आप इसे एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखकर भी बोर नहीं होंगे। वॉर्नर के बल्ले से निकला ये छक्का सीधा साइटस्क्रीन पर लगा। इस छक्के का वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है जिसे फैंस काफी प्यार कर रहे हैं।
वॉर्नर के अलावा इस मैच में टिम डेविड नाम का भी तूफान आया। डेविड ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले विरोधियों को चेता दिया है कि वो भी इस टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं। इस मैच में टिम डेविड ने सिर्फ 20 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी में 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी शामिल थे। इनमें से एक छक्का तो 110 मीटर दूर जाकर गिरा।
#AUSvWI pic.twitter.com/t1pmio0SBA
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 7, 2022