Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : ताकत नहीं, प्यार से छक्का कैसे मारते हैं, ये वॉर्नर से सीखना चाहिए

आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले डेविड वॉर्नर फॉर्म में लौट चुके हैं और वॉर्नर का फॉर्म में लौटना ऑस्ट्रेलिया के लिए तो अच्छी खबर है लेकिन विरोधी टीम के लिए ये खतरे की घंटी है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav October 07, 2022 • 15:41 PM
Cricket Image for VIDEO : ताकत नहीं प्यार से छक्का कैसे मारते हैं, ये वॉर्नर से सीखना चाहिए
Cricket Image for VIDEO : ताकत नहीं प्यार से छक्का कैसे मारते हैं, ये वॉर्नर से सीखना चाहिए (Image Source: Google)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे और आखिरी टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच में कंगारू टीम के लिए अच्छी बात ये रही कि डेविड वॉर्नर फॉर्म में वापस लौट आए। वॉर्नर ने तूफानी अंदाज़ में बैटिंग करते हुए सिर्फ 41 गेंदों में 75 रन बना दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले। इन तीन छक्कों में से एक छक्का ऐसा था जिसने फैंस का दिल जीत लिया।

बाएं हाथ के बल्लेबाज़ वॉर्नर ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर ओबेड मैकॉय को तीर जैसा सीधा छक्का मारा। वॉर्नर का ये शॉट इतना प्यारा था कि आप इसे एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखकर भी बोर नहीं होंगे। वॉर्नर के बल्ले से निकला ये छक्का सीधा साइटस्क्रीन पर लगा। इस छक्के का वीडियो क्रिकेट ऑस्‌ट्रेलिया ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है जिसे फैंस काफी प्यार कर रहे हैं।

Trending


वॉर्नर के अलावा इस मैच में टिम डेविड नाम का भी तूफान आया। डेविड ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले विरोधियों को चेता दिया है कि वो भी इस टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं। इस मैच में टिम डेविड ने सिर्फ 20 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी में 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी शामिल थे। इनमें से एक छक्का तो 110 मीटर दूर जाकर गिरा।

Also Read: Live Cricket Scorecard

दो मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है और अगर वेस्टइंडीज ये मैच हार गया तो कंगारू टीम ये सीरीज 2-0 से क्लीन स्वीप कर लेगी। इस मैच के बाद दोनों टीमें सीधा वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट जाएंगी।


Cricket Scorecard

Advertisement