IPL 2019 Match 2: आईपीएल में डेविड वॉर्नर की धमाकेदार वापसी, तूफानी अर्धशतक ठोक बना दिया यह खास रिक (Twitter)
24 मार्च। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने रविवार को यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। स्कोरकार्ड
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस मुकाबले में हैदराबाद की कप्तानी करेंगे। वह पहली बार आईपीएल में किसी टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में वापसी करते ही अर्धशतक जमा दिया है। वॉर्नर ने केवल 31 रन पर अर्धशतक ठोकर धमाल मचा दिया। आईपीएल के करियर में वॉर्नर का यह 37वां अर्धशतक है। आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बन गए हैं।