×
    Advertisement

    IPL 2019 Match 2: केकेआर ने हैदराबाद को 6 विकेट से रौंदा

    24 मार्च। आईपीएल 2019 के दूसरे मैच में केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। स्कोरकार्ड

    Read More

    आंद्रे रसेल को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड

    Advertisement

    कोलकाता ने हैदराबाद को 6 विकट से हराया (स्कोरकार्ड )

    सनराइज़र्स हैदराबाद - 181/3 (20)

    डेविड वार्नर - 85 (53), जॉनी बेयर्सटो - 39 (35), विजय शंकर - 40* (24), यूसुफ पठान - 1 (4), मनीष पांडे - 8* (5)

    प्रसिद्ध कृष्णा - 0/31, पियूष चावला - 1/23, लॉकी फर्ग्यूसन - 0/34, सुनील नारेन - 0/29, कुलदीप यादव - 0/18, आंद्रे रसेल - 2/32, नितीश राणा - 0/9

    कोलकाता नाइट राइडर्स - 183/4 (19.4)

    क्रिस लिन - 7 (11), नितीश राणा - 68 (47), रॉबिन उथप्पा - 35 (27), दिनेश कार्तिक - 2 (4), आंद्रे रसेल - 49* (19), शुबमन गिल - 18* (10)

    भुवनेश्वर कुमार - 0/37, शाकिब अल हसन - 1/42, संदीप शर्मा - 1/42, सिद्धार्थ कौल - 1/35, राशिद ख़ान - 1/26 

    IPL 2019: आंद्रे रसेल की तूफानी पारी,रोमांचक मैच में केकेआर ने हैदराबाद को 6 विकेट से रौंदा,देखें पूरा स्कोरकार्ड

    आंद्रे रसेल की 19 गेंदों में 4 चौकों औऱ 4 छक्कों की मदद से खेली गई नाबाद 49 रन की पारी और नीतीश राणा के अर्धशतक के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड

    LIVE Updates, IPL 2019 Match 2: राशिद खान ने नीतीश राणा को किया आउट, केकेआर का चौथा विकेट गिरा

    24 मार्च। नीतीश राणा 68 रन बनाकर राशिद खान की गुगली का शिकार हुए। केकेआर के 4 विकेट आउट हो गए हैं और जीत के लिए अब केकेआर को 22 गेंद पर 57 रनों की दरकार है। स्कोरकार्ड

    Advertisement

    LIVE Updates,KKR vs SRH: हैदराबाद-केकेआर के मैच के बीच में आई बुरी खबर,इस कारण से रूका मैच

    सनराइजर्स हैदराबाद औऱ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच ईडन गार्डन्स में खेला रहा मुकाबला खराब रोशनी के कारण रूक गया है। इस मकुाबले में केकेआर को जीत के लिए 28 गेंदों में 64 रनों की जरूरत है और क्रीज पर नीतीश राणा और आंद्रे रसेल की जोड़ी मौजूद है।

    LIVE Updates, IPL 2019 Match 2: केकेआर 118/3 (15.2 ओवर), KKR को जीत के लिए 28 गेंद पर 64 रनों की दरकार

    केकेआर 118/3 (15.2 ओवर)
    नितीश राणा 68*
    आंद्रे रसेल 3*
    केकेआर के जीत के लिए 28 गेंद पर 64 रनों की दरकार।

    स्कोरकार्ड

    सनराइज़र्स हैदराबाद - 181/3, देखें स्कोरकार्ड

    सनराइज़र्स हैदराबाद - 181/3 (20)

    डेविड वार्नर - 85 (53), जॉनी बेयर्सटो - 39 (35), विजय शंकर - 40* (24), यूसुफ पठान - 1 (4), मनीष पांडे - 8* (5)

    प्रसिद्ध कृष्णा - 0/31, पियूष चावला - 1/23, लॉकी फर्ग्यूसन - 0/34, सुनील नारेन - 0/29, कुलदीप यादव - 0/18, आंद्रे रसेल - 2/32, नितीश राणा - 0/9

    Advertisement

    IPL 2019: डेविड वॉर्नर ने खेली तूफानी पारी, हैदराबाद ने केकेआर को दिया 182 रनों का टारगेट

    डेविड वॉर्नर की तूफानी पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य दिया है। वॉर्नर ने 53 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 85 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा विजय शंकर ने नाबाद 40 रन और जॉनी बेयरस्टो ने 39 रन बनाए। जिसकी बदौलत हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। 

    LIVE Updates, IPL 2019 Match 2: सनराइजर्स ने केकेआर को दिया 182 रनों का टारगेट

    डेविड वॉर्नर की 85 रन की तूफानी पारी के बल पर SRH ने केकेआर को 182 रनों का टारगेट दिया है। 

    SRH 181/3 ( 20 ओवर) स्कोरकार्ड

    LIVE Updates, IPL 2019 Match 2: शतक से चूके डेविड वॉर्नर, 85 रन पर आउट

    डेविड वॉर्नर 53 गेंद पर 85 रन बनाकर आंद्रे रसेल की गेंद पर आंद्रे रसेल के द्वारा कैच कर लिए गए। वॉर्नर ने अपनी शानदार पारी में 9 चौके और 3 छक्का जमाए हैं। आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर आईपीएल में केकेआऱ के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। 

    सनराइजर्स हैदराबाद 144/2 ( 16 ओवर) स्कोरकार्ड

    Advertisement

    LIVE Updates, IPL 2019 Match 2: डेविड वॉर्नर की शानदार वापसी, ठोक दिया अर्धशतक

    बैन झेलकर वापसी कर रहे बल्लेबाड डेविड वॉर्नर ने शानदार वापसी आईपीएल में की और अपने पहले ही मैच में अर्धशतक ठोकने में सफल रहे।डेविड वॉर्नर का आईपीएल में यह 37वां अर्धशतक है।  स्कोरकार्ड

    LIVE Updates,KKR vs SRH: वॉर्नर-बेयरस्टो का धमाकेदार प्रदर्शन जारी,हैदराबाद का स्कोर 100 के पार

    वॉर्नर औऱ बेयरस्टो की शानदार बल्लेबाजी के दम पर हैदराबाद की टीम ने बिना कोई विकेट गवांए 11 ओवर में स्कोर 101 रन तक पहुंच गया है। वॉर्नर ने अपना अर्धशत पूरा कर लिया है। लाइव स्कोर

     

    LIVE,KKR vs SRH: डेविड वॉर्नर ने जड़ा धमाकेदार अर्धशतक, बना डाला सबसे बड़ा रिकॉर्ड

    हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में धमाकेदार वापसी करते हुए इस सीजन के अपने पहली ही मैच में अर्धशतक जड़ दिया है। वॉर्नर ने 31 गेंदों में 8 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपना नाम कर लिया। ये वॉर्नर का आईपीएल में 37वां अर्धशतक है। वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 

    Advertisement

    LIVE, KKR vs SRH: डेविड वॉर्नर,जॉनी बेयरस्टो ने हैदराबाद को दी धमाकेदार शुरूआत, 6 ओवर में ठोके इतने रन

    डेविड वॉर्नर औऱ जॉनी बेयरस्टो की ओपनिंग जोड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को धमाकेदार शुरूआत दी और दोनों ने मिलकर पावरप्ले के पहले 6 ओवर में 54 रन जोड़ लिए हैं। वॉर्नर 34 रन और बेयरस्टो 16 रन बनाकर नाबाद हैं। 

    LIVE Updates, IPL 2019 Match 2: केकेआर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, प्लेइंग XI

    24 मार्च। आईपीएल 2019 के दूसरे मैच में केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। स्कोरकार्ड

    केन विलियमसन चोटिल हैं जिसके कारण भुवनेश्वर कुमार कप्तानी कर रहे हैं।

    सनराइजर्स हैदराबाद

    डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (w), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, शाकिब अल हसन, विजय शंकर, यूसुफ पठान, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार (c), संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल

    केकेआर

    क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (w / c), आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकर फर्ग्यूसन, प्रिस कृष्णा

    Load More

    24 मार्च। आईपीएल 2019 के दूसरे मैच में केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। स्कोरकार्ड

    Advertisement

    Tags

    IPL

    RELATED ARTICLES

    Advertisement
    होम Special Live Cricket Video Sports