IPL 2019 Match 2: केकेआर ने हैदराबाद को 6 विकेट से रौंदा
-
Cricketnmore Editorial 2019-03-24 15:45:38 - LAST UPDATED : Sun 24, 2019 10:24 0thIST

24 मार्च। आईपीएल 2019 के दूसरे मैच में केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। स्कोरकार्ड
Read More- आंद्रे रसेल को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
- कोलकाता ने हैदराबाद को 6 विकट से हराया (स्कोरकार्ड )
- IPL 2019: आंद्रे रसेल की तूफानी पारी,रोमांचक मैच में केकेआर ने हैदराबाद को 6 विकेट से रौंदा,देखें पूरा स्कोरकार्ड
- LIVE Updates, IPL 2019 Match 2: राशिद खान ने नीतीश राणा को किया आउट, केकेआर का चौथा विकेट गिरा
- LIVE Updates,KKR vs SRH: हैदराबाद-केकेआर के मैच के बीच में आई बुरी खबर,इस कारण से रूका मैच
कोलकाता ने हैदराबाद को 6 विकट से हराया (स्कोरकार्ड )
सनराइज़र्स हैदराबाद - 181/3 (20)
डेविड वार्नर - 85 (53), जॉनी बेयर्सटो - 39 (35), विजय शंकर - 40* (24), यूसुफ पठान - 1 (4), मनीष पांडे - 8* (5)
प्रसिद्ध कृष्णा - 0/31, पियूष चावला - 1/23, लॉकी फर्ग्यूसन - 0/34, सुनील नारेन - 0/29, कुलदीप यादव - 0/18, आंद्रे रसेल - 2/32, नितीश राणा - 0/9
कोलकाता नाइट राइडर्स - 183/4 (19.4)
क्रिस लिन - 7 (11), नितीश राणा - 68 (47), रॉबिन उथप्पा - 35 (27), दिनेश कार्तिक - 2 (4), आंद्रे रसेल - 49* (19), शुबमन गिल - 18* (10)
भुवनेश्वर कुमार - 0/37, शाकिब अल हसन - 1/42, संदीप शर्मा - 1/42, सिद्धार्थ कौल - 1/35, राशिद ख़ान - 1/26
IPL 2019: आंद्रे रसेल की तूफानी पारी,रोमांचक मैच में केकेआर ने हैदराबाद को 6 विकेट से रौंदा,देखें पूरा स्कोरकार्ड
आंद्रे रसेल की 19 गेंदों में 4 चौकों औऱ 4 छक्कों की मदद से खेली गई नाबाद 49 रन की पारी और नीतीश राणा के अर्धशतक के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
LIVE Updates, IPL 2019 Match 2: राशिद खान ने नीतीश राणा को किया आउट, केकेआर का चौथा विकेट गिरा
24 मार्च। नीतीश राणा 68 रन बनाकर राशिद खान की गुगली का शिकार हुए। केकेआर के 4 विकेट आउट हो गए हैं और जीत के लिए अब केकेआर को 22 गेंद पर 57 रनों की दरकार है। स्कोरकार्ड
LIVE Updates,KKR vs SRH: हैदराबाद-केकेआर के मैच के बीच में आई बुरी खबर,इस कारण से रूका मैच
सनराइजर्स हैदराबाद औऱ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच ईडन गार्डन्स में खेला रहा मुकाबला खराब रोशनी के कारण रूक गया है। इस मकुाबले में केकेआर को जीत के लिए 28 गेंदों में 64 रनों की जरूरत है और क्रीज पर नीतीश राणा और आंद्रे रसेल की जोड़ी मौजूद है।
24 मार्च। आईपीएल 2019 के दूसरे मैच में केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। स्कोरकार्ड
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago