IND vs AUS Test: ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें नहीं हो रही खत्म, पैट कमिंस के साथ घर लौट सकते हैं ये 4 खिलाड़ी
IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा।
IND vs AUS Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी है। नागपुर और दिल्ली टेस्ट, दोनों ही मुकाबले भारतीय टीम ने बेहद आसानी से जीते। सीरीज का अगला मुकाबला अब इंदौर में खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले ऐसी खबरे सामने आ रही है कि मेहमान टीम के कई खिलाड़ी अपने घर वापस लौट सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कप्तान पैट कमिंस के साथ गन गेंदबाज़ जोश हेजलवुड, सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर, स्पिनर एश्टन एगर और मिडिल ऑर्डर बैटर मैट रेशॉ वापस घर लौट सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने यह साफ कर दिया है कि इंदौर टेस्ट से पहले पैट कमिंस पारिवारिक कारणो के कारण वापस घर यानी ऑस्ट्रेलिया लौटने वाले हैं, उनके साथ चोटिल खिलाड़ी जोश हेजलुवड भी वापस जाएंगे। हालांकि पैट कमिंस तीसरे टेस्ट से पहले टीम का नेतृत्व करने के लिए भारत लौटेंगे। इसी बीच अब मीडिया रिपोर्ट्स (News Corp) के अनुसार ऐसी खबरें सामने आई हैं कि डेविड वॉर्नर भी दिल्ली टेस्ट के दौरान लगी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो सकते हैं और पैट कमिंस के साथ वापस घर लौट सकते हैं।
Trending
Injuries Continue To Trouble Aussies!#CricketTwitter #INDvAUS #indiancricket #teamindia #joshhazlewood #davidwarner pic.twitter.com/VqfwCfCiYP
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 20, 2023
Nine papers की खबरों की माने तो एश्टन एगर और मैट रेशॉ भी घर वापसी कर सकते हैं। एश्टन एगर ऑस्ट्रेलिया के मुख्य स्पिनर हैं, लेकिन उन्होंने अब तक सीरीज में एक भी मुकाबला नहीं खेला है। वहीं दूसरी तरफ मैट रेशॉ टेस्ट सीरीज में बेरंग नज़र आए हैं। उनके बैट से रन नहीं निकले हैं। उन्होंने 3 पारियों में कुल मिलाकर 4 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: 23 साल का खिलाड़ी काटेगा KL Rahul का पत्ता, हरभजन सिंह ने समझाया है पूरा गणित
मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन करेंगे वापसी: हालांकि इन सभी खबरों के बीच मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए यह अच्छी खबर सामने आई है कि इंदौर टेस्ट के लिए मिचेल स्टार्क और हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन अवेलेबल हो सकते हैं। यह दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय से चोटिल थे, लेकिन अब उन्हें 100 प्रतिशत फिट घोषित कर दिया है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि इंदौर में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।