नई दिल्ली, 22 नवंबर| आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को इस मैच से टेस्ट पदार्पण का मौका दिया है। मैच के दूसरे दिन का अंत आस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 312 रनों के साथ किया। मतलब पाकिस्तानी बल्लेबाजों के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों की भी फजीहत हुई। इन गेंदबाजों में नसीम भी शामिल रहे, जिन्होंने 16 ओवरों में 65 रन खर्च किए। इस दौरान उन्हें शतकवीर डेविड वार्नर का विकेट ले लिया था लेकिन यह गेंद नोबॉल हो गई। यहां वार्नर 56 रनों पर थे। वार्नर को 11वें ओवर में जिस तरह से नसीम ने बाउंसर फेंके उसने सभी को चौंका दिया।
नसीम ने अपने पहले मैच में खासा प्रभावित किया। ठीक उसी तरह जिस तरह उन्होंने अभ्यास मैच में किया था। हां, अंतर यही था कि वहां नसीम के खाते में विकेट है, तो यहां यह कॉलम खाली है। नसीम बेशक बेहद निराश होंगे लेकिन मैदान के बाहर उनकी नजर जाएगी तो निश्चित तौर पर वह सहम जाएंगे।
इसका कारण है कि 16 साल के इस गेंदबाज की सभी ने प्रशंसा की। वकार युनिस ने उन्हें आस्ट्रेलियाई दिग्गज डेनिस लिली जैसे एक्शन वाला गेंदबाज बताया। नसीम के लिए अभी तक सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन तभी पाकिस्तानी अखबार डॉन का एक पुराना लेख हवा में तैरते हुए लोगों की नजरों में आ गया।