एरॉन फिंच बोले,अगर ऑस्ट्रेलिया को जीतना है 2019 वर्ल्ड कप तो इस खिलाड़ी का रहेगा बड़ा रोल
ब्रिस्टल, 2 जून (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की तारीफ करते हुए कहा है कि अच्छे फार्म में...
ब्रिस्टल, 2 जून (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की तारीफ करते हुए कहा है कि अच्छे फार्म में चल रहे वॉर्नर खिताब बचाने के अभियान में टीम के लिए काफी अहम कड़ी हैं।
बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने वाले वॉर्नर ने इंटनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए 89 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में शानदार जीत दिलाई। वॉर्नर और फिंच (66) के अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को सात विकेट से हराया।
Trending
ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में पांचवीं बार वर्ल्ड कप खिताब जीता था। वॉर्नर उस टीम का हिस्सा थे।