डेविड वॉर्नर भी हुए टिम डेविड के दीवाने, बोले- 'बढ़ने वाला है सिरदर्द'
टिम डेविड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में 210 की स्ट्राइक रेट से 42 रनों की तूफानी पारी खेली है।
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी जिसे मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीतकर अपने नाम किया है। इस सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ टिम डेविड का बल्ला खूब गरजा। डेविड ने अपनी पारी में 20 गेंदों पर 42 रन ठोके जिसके बाद स्टार बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर भी खूद को युवा स्टार की तारीफ करने से रोक नहीं सके। डेविड वॉर्नर का मानना है कि टिम डेविड की एंट्री से अब सेलेक्टर्स की टेंशन काफी बढ़ने वाली है।
मैच के बाद डेविड वॉर्नर ने मीडिया से बातचीत करते हुए टिम डेविड पर अपनी राय रखी। वह बोले, 'हर खिलाड़ी का अपना रोल होता है। हमारे पास मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल हैं जो हमारे फिनिशर हैं। इसलिए अब वह(टिम डेविड) लाइन-अप में कहां फिट होते हैं और उनका क्या रोल होगा? उन्होंने कठिन पिच पर फिनिशर का रोल निभाया। यहां शुरुआत(बैटिंग) करना कठिन था।'
Trending
उन्होंने आगे कहा, 'टिम ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए जो किया वह अविश्वसनीय हैं। उन्होंने कुछ मैचों में 30-40 रनों की पारी 8 या 9 गेंदों पर खेली। आपको ऐसे खिलाड़ी हर रोज नहीं मिलते हैं। यह हमारे लिए काफी अच्छा होगा। उम्मीद करता हूं कि वहां एक स्पॉट(मिडिल ऑर्डर) होगा क्योंकि अब सेलेक्टर्स को सिर दर्द हो गया है।'
Tim David with the one-two punch! The second six travelled 110m! #AUSvWI#PlayOfTheDay | #Dettol pic.twitter.com/2zPyMatSGj
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 8, 2022
बता दें कि टिम डेविड दुनियाभर की टी-20 लीग में धाकड़ बल्लेबाज़ी करके अपने नाम का डंका पहले ही बजा चुके हैं। दुनिया की सबसे कठिन लीग आईपीएल में टिम डेविड ने अब तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं जिसके दौरान उनके बैट से 210.11 की स्ट्राइक रेट से 187 रन निकले हैं। आईपीएल 2022 में उन्होंने 216.28 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाज़ों की पिटाई की थी।
Also Read: Live Cricket Scorecard
डेविड ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाते हैं या नहीं।