पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में वॉर्नर ने लगाया रिकॉर्डों की झड़ी, वनडे क्रिकेट में मचाया हड़कंप
22 जनवरी, (CRICKETNMORE). पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में खेले गए चौथे वन डे मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे डेविड वॉर्नर ने इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिटिल मास्टर डेविड
22 जनवरी, (CRICKETNMORE). पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में खेले गए चौथे वन डे मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे डेविड वॉर्नर ने इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिटिल मास्टर डेविड वॉर्नर ने 119 गेंदों में 130 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
आइए नजर डालते हैं आज के मुकाबले में वॉर्नर द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर लाइव स्कोर
Trending
# डेविड वॉर्नर वन डे क्रिकेट में सबसे तेज 12 शतक बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उनसे आगे हाशिम अमला और विराट कोहली हैं। अमला ने 81 पारियों और कोहली ने 83 पारियों में यह कमाल किया है। वॉर्नर ने 90 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे हैं। यह सबसे तेज 12 शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बन गए हैं।
# सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में यह डेविड वॉर्नर का तीसरा वन डे शतक है। इसके साथ ही उन्होंने यहां सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। # वॉर्नर के नाम वन डे में 12 शतक हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए वन डे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वह चौथे नंबर पर हैं। उनसे आगे पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग (29 शतक), मार्क वॉ (18 शतक) और एडम गिलक्रिस्ट (16 शतक) हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
# आक्रामक बल्लेबाजी के लिए विख्यात वॉर्नर इस सत्र में (2016/17) में पांचवां वन डे शतक बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने एक सत्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा वन डे शतक लगाने के मैथ्यू हेडन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। हेडन ने 2006/07 के सत्र में सिर्फ 13 पारियों में 5 शतक बनाए थे।
# सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में यह वॉर्नर का छठा इंटरनेशनल शतक हैं। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ पूर्व कप्तान रिको पोटिंग हैं, जिन्होंने सिडनी में 8 इंटरनेशनल शतक जड़े हैं।