गजब हो गया: मैदान पर वापसी करते ही डेविड वॉर्नर ने जमाए 18 छ्क्के, खेली 130 रन की धमाकेदार पारी Imag (Twitter)
15 जून। गुरूवार को ब्रिस्बेन एलन बॉर्डर ओवल मैदान पर अभ्यास मैच में डेविड वॉर्नर ने धमाका करते हुए 130 रन बनाए जिसमें 18 छक्के जमाए।
देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
इस मैच को देखने वाले एक दर्शक ने डेली मेल ऑनलाइन में अपनी बात रखते हुए कहा कि' वॉर्नर की पारी लाजबाव थी। उन्होंने 18 छक्के लगाए जिसमें 10 से 12 छक्के काफी लंबे थे जो सीधे दर्शक दिर्घा में पहुंची।