डेविड वॉर्नर (David Warner) कन्कशन के भारत के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। कन्कशन सब्सीट्यूट के तौर पर मैथ्यू रेनशॉ (Matt Renshaw) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। पहले दिन के खेल के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की गेंद वॉर्नर के हेलमेट और बांह पर लगी थी।
David Warner To Miss Remainder Of The Second Test#CricketTwitter #INDvAUS #DavidWarner pic.twitter.com/joEO9f02oL
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 18, 2023
पहले दिन के खेल के बाद उस्मान ख्वाजा ने बताया था कि वॉर्नर काफी सुस्त महसूस कर रहे हैं औऱ मेडिकल स्टाफ आगे के मुकाबले में उनके खेलने को लेकर फैसला लेगा। दूसरे दिन के खेल के से पहले इसकी जानकारी आई कि वॉर्नर कन्कशन के कारण पूरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप होने के बाद दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वॉर्नर ने 44 गेंदों में 15 रन बनाए और मोहम्मद शमी की शिकार बने। वॉर्नर ने ख्वाजा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की।