Advertisement

CPL 2021: नाइट राइडर्स को हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची सेंट लूसिया किंग्स,डेविड वीज ने मचाया धमाल

डेविड वीज (David Wiese) के ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2021 के पहले सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) को 21...

Advertisement
David Wiese and Mark Deyal put Saint Lucia Kings in the CPL 2021 final
David Wiese and Mark Deyal put Saint Lucia Kings in the CPL 2021 final (Image Credit: CPL via Getty Images)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 15, 2021 • 01:28 AM

डेविड वीज (David Wiese) के ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2021 के पहले सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) को 21 रनों से हरा दिया। किंग्स ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। मैन ऑफ द मैच रहे वीज ने नाबाद 34 रनों की पारी खेलने के साथ-साथ पांच विकेट भी हासिल किए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 15, 2021 • 01:28 AM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

206 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम 19.3 ओवरों में 184 रनों पर ऑलआउट हो गई। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट लूसिया किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। मार्क डेयल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 78 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रोस्टन चेस ने 21 गेंदों में 36 रन, डेविड वीज ने 21 गेंदों में नाबाद 34 रन, वहीं टिम डेविड ने 17 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए।

नाइट राइडर्स के लिए अकील हैसेन, रवि रामपॉल, सुनील नारायण और खैरी पियरे ने एक-एक विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे नाइट राइडर्स की शुरूआत खराब रही और छह रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद सुनील नारायण (30) और कॉलिन मुनरो (28) ने मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े। इन दोनों के आउट होने के बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। 

दिनेश रामदीन (29), डैरेन ब्रावो (25) और कप्तान कीरोन पोलार्ड (26) ने बल्लेबाजी से योगदान दिया, लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल सका। आखिरी 6 विकेट सिर्फ 25 रन के अंतर पर ही गिर गए।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

वीज ने 39 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। इसके अलावा वहाज रियाज और कीमो पॉल ने दो-दो और अल्जारी जोसेफ ने एक विकेट अपने खाते में डाला। 

Advertisement

Advertisement