Advertisement

टी-20 के बादशाह डेविड मलान ने बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड, बाबर और विराट को पीछे छोड़ नाम किया ये बड़ा कीर्तिमान

भारत के खिलाफ भले ही इंग्लैंड को आखिरी टी-20 में 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा है लेकिन इस मैच में डेविड मलान ने अपनी बल्लेबाज़ी से सभी का दिल जीत लिया। इस दौरान मलान ने विराट कोहली

Advertisement
Cricket Image for टी-20 के बादशाह डेविड मलान ने बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड, बाबर और विराट को पीछे छोड़
Cricket Image for टी-20 के बादशाह डेविड मलान ने बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड, बाबर और विराट को पीछे छोड़ (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 20, 2021 • 11:11 PM

भारत के खिलाफ भले ही इंग्लैंड को आखिरी टी-20 में 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा है लेकिन इस मैच में डेविड मलान ने अपनी बल्लेबाज़ी से सभी का दिल जीत लिया। इस दौरान मलान ने विराट कोहली और बाबर आज़म को पीछे छोड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 20, 2021 • 11:11 PM

पिछले चार मैचों में बल्ले से विफल रहने के बाद मलान ने बड़े मैच में ये दिखाया कि आखिरकार क्यों वो टी-20 क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज़ हैं। 46 गेंदों में 68 रनों की पारी के दौरान मलान ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए।

Trending

मलान ने 1000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 24 पारियों का समय लिया और इस तरह से वो विराट कोहली और बाबर आज़म से भी आगे निकल गए। विराट कोहली ने 27 टी-20 पारियों में एक हज़ार रन पूरे किए थे जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने 26 टी-20 पारियों में ये कीर्तिमान बनाया था।

मलान अपनी आतिशी पारी से अपनी टीम को जीत तो नहीं दिला पाए लेकिन वो जब तक क्रीज पर थे भारतीय टीम दबाव में नजर आ रही थी और अगर उनके और बटलर के बीच 82 गेंदों में 130 रनों की साझेदारी नहीं हुई होती तो इंग्लैंड को और भी बड़ी हार मिल सकती थी।

Advertisement

Advertisement