टी-20 के बादशाह डेविड मलान ने बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड, बाबर और विराट को पीछे छोड़ नाम किया ये बड़ा कीर्तिमान
भारत के खिलाफ भले ही इंग्लैंड को आखिरी टी-20 में 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा है लेकिन इस मैच में डेविड मलान ने अपनी बल्लेबाज़ी से सभी का दिल जीत लिया। इस दौरान मलान ने विराट कोहली
भारत के खिलाफ भले ही इंग्लैंड को आखिरी टी-20 में 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा है लेकिन इस मैच में डेविड मलान ने अपनी बल्लेबाज़ी से सभी का दिल जीत लिया। इस दौरान मलान ने विराट कोहली और बाबर आज़म को पीछे छोड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
पिछले चार मैचों में बल्ले से विफल रहने के बाद मलान ने बड़े मैच में ये दिखाया कि आखिरकार क्यों वो टी-20 क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज़ हैं। 46 गेंदों में 68 रनों की पारी के दौरान मलान ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए।
Trending
मलान ने 1000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 24 पारियों का समय लिया और इस तरह से वो विराट कोहली और बाबर आज़म से भी आगे निकल गए। विराट कोहली ने 27 टी-20 पारियों में एक हज़ार रन पूरे किए थे जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने 26 टी-20 पारियों में ये कीर्तिमान बनाया था।
Dawid Malan Became The Fastest To Score 1000 T20I Runs Today#INDvsENG #Dawidmalan pic.twitter.com/1BSllKNw15
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 20, 2021
मलान अपनी आतिशी पारी से अपनी टीम को जीत तो नहीं दिला पाए लेकिन वो जब तक क्रीज पर थे भारतीय टीम दबाव में नजर आ रही थी और अगर उनके और बटलर के बीच 82 गेंदों में 130 रनों की साझेदारी नहीं हुई होती तो इंग्लैंड को और भी बड़ी हार मिल सकती थी।