इंग्लैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज डेविड मलान ने आईसीसी मेंस T20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग अंक हासिल करके इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज 3-0 से जीतने में अहम योगदान दिया।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले मलान टी-20 रैंकिंग में नंबर वन थे और सीरीज खत्म होते-होते उन्होंने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया है।
33 वर्षीय बाएं हाथ का ये खिलाड़ी अब बल्लेबाजों की रैंकिंग में 915 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच चुका है। जुलाई 2018 में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच के 900 अंकों की उपलब्धि के बाद 900 अंक का आंकड़ा पार करने वाले मलान पहले खिलाड़ी बन चुके हैं। मलान इस समय पाकिस्तान के बाबर आजम से 44 अंक आगे हैं। आपको बता दें कि इसी साल सितंबर में मलान ने बाबर को पीछे छोड़ते हुए टी-20 रैंकिग में नंबर वन का ताज हासिल किया था।