चौथे दिन के खेल समाप्ती पर साउथ अफ्रीका 11/1, आखिरी दिन जीत के लिए 384 रनों की जरूरत Images (Twitter)
5 अक्टूबर। भारत ने यहां एसीए-वीसीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी चार विकेट के नुकसान पर 323 रनों पर घोषित कर दक्षिण अफ्रीका को 395 रनों का लक्ष्य दिया। दक्षिण अफ्रीका ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 11 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम अभी भारत के स्कोर से 384 रन पीछे हैं जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं।
स्टंप्स के समय एडिन मार्कराम 18 गेंदों पर तीन रन और थेयुनिस डे ब्रयून 20 गेंदों पर एक चौके की मदद पांच रन बना लिए हैं।
भारत की ओर से रवींद्र जडेजा को अब तक एक सफलता मिली है। जडेजा ने डीन एल्गर (2) को आउट किया।