VIDEO: Out या Not Out, अंपायर के मना करने के बाद भी पूनम राउत लौटी पवेलियन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज पूनम राउत (Poonam Raut) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वीसलैंड में खेले जा रहे एकमात्र डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के दौरान अपनी शानदार खेल भावना का दिखाकर जीत लिया। लंबे समय तक...
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज पूनम राउत (Poonam Raut) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वीसलैंड में खेले जा रहे एकमात्र डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के दौरान अपनी शानदार खेल भावना का दिखाकर जीत लिया।
लंबे समय तक क्रीज पर टिकी रही पूनम ने 165 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 36 रनों की पारी खेली। लेकिन की यह पारी जिस तरह से समाप्त हुई, वह काफी हैरानी भरा रहा।
Trending
81वें ओवर की चौथी गेंद पर स्पिनर सोफी मोलिनक्स ने पूनम के खिलाफ कैच आउट की अपील की। मोलिनक्स समेत पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम की अपनी में कोई जोश नहीं दिखा और अंपायर ने भी उन्हें नॉट आउट करार दिया।
लेकिन इसके बावजूद भी पूनम अंपायर की ओर देखते हुए वापस पवेलियन लौट गईं।
Spirit of cricket
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 1, 2021
The umpire gave not out, No Australian were convinced but Punam Raut has walked off #AUSvIND #PinkBallTest #IndianCricket #PunamRaut #CricketTwitter pic.twitter.com/wvssAAa7sQ
बता दें कि इस मुकाबले में डिसीजन रिव्यू सिस्टन (DRS) नहीं है। अगर पूनम क्रीज पर टिकी रहती तो अंपायर का फैसला ही फाइनल होता। लेकिन पूनम ने खेल भावना का सम्मान करते हुए पवेलियन जानें का फैसला किया
पूनम ने इस मुकाबले में ओपनर स्मृति मंधाना के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 102 रनों सी शानदार
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
साझेदारी की। मंधाना ने इस मुकाबले में 127 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। वह डे-नाइट टेस्ट में विराट कोहली के बाद शतक जड़ने वाली दूसरी भारतीय क्रिकेट बनी हैं।