Punam Raut walks even after umpire denied, there was no DRS as well (Image Source: BCCI)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज पूनम राउत (Poonam Raut) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वीसलैंड में खेले जा रहे एकमात्र डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के दौरान अपनी शानदार खेल भावना का दिखाकर जीत लिया।
लंबे समय तक क्रीज पर टिकी रही पूनम ने 165 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 36 रनों की पारी खेली। लेकिन की यह पारी जिस तरह से समाप्त हुई, वह काफी हैरानी भरा रहा।
81वें ओवर की चौथी गेंद पर स्पिनर सोफी मोलिनक्स ने पूनम के खिलाफ कैच आउट की अपील की। मोलिनक्स समेत पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम की अपनी में कोई जोश नहीं दिखा और अंपायर ने भी उन्हें नॉट आउट करार दिया।