Advertisement
Advertisement
Advertisement

जीत के बाद भी नाखुश दिखे डेविड वॉर्नर, बोले- 'हमने काफी खराब फील्डिंग की'

दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रन से हराकर उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी लगभग खत्म कर दिया है। हालांकि, इस जीत के बाद भी डेविड वॉर्नर खुश नहीं दिखे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav May 18, 2023 • 09:50 AM
Cricket Image for जीत के बाद भी नाखुश दिखे डेविड वॉर्नर, बोले- 'हमने काफी खराब फील्डिंग की'
Cricket Image for जीत के बाद भी नाखुश दिखे डेविड वॉर्नर, बोले- 'हमने काफी खराब फील्डिंग की' (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2023 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रनों से हराकर उनका खेल भी बिगाड़ दिया है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए पंजाब को ये मैच जीतना जरूरी था लेकिन इस हार के साथ ही उनकी राह भी मुश्किल हो गई है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने स्कोरबोर्ड पर 213 रनों का पहाड़नुमा स्कोर लगाया लेकिन जब पंजाब की टीम इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास ना कर सका और पंजाब अंत में सिर्फ 198 रनों तक ही पहुंच पाया।

हालांकि, इस मैच में दिल्ली की टीम ने इतनी खराब फील्डिंग की जिसे देखकर हर कोई हैरान था। कई कैच छोड़ने के साथ-साथ दिल्ली के खिलाड़ियों ने कुछ रनआउट भी मिस किए। इस जीत के बाद दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी माना कि उनकी टीम ने काफी खराब फील्डिंग की।

Trending


मैच के बाद बोलते हुए डेविड वॉर्नर ने कहा, 'हमने काफी खराब क्षेत्ररक्षण किया। इस मैदान पर हमने अपनी ताकत के साथ गए। अच्छे विकेट पर खेलने से मदद मिली। घर में खेलना काफी चुनौतीपूर्ण था। इस मैच में पृथ्वी शॉ का प्रभाव देखना अच्छा था। राइली रूसो ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। हमें अपने घरेलू मैदान पर निरंतरता की जरूरत थी लेकिन हम अपने घर (दिल्ली) पर ऐसे टोटल नहीं बना पाए हैं। आज रात दो अंक प्राप्त करना अच्छा रहा।'

Also Read: IPL T20 Points Table

इस जीत के अलावा डेविड वॉर्नर एक खास क्लब में भी शामिल हो गए। इस मैच में 41 रनों की पारी खेलने वाले डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2023 में 400 रन भी पूरे कर लिए और इसके साथ ही वो सबसे ज्यादा आईपीएल सीजन में 400 प्लस रन बनाने के मामले संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए है। उन्होंने नौंवी बार आईपीएल के एक सीजन 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। उनसे पहले 9-9 बार ही ये कारनामा क्रमशः सुरेश रैना, विराट कोहली और शिखर धवन कर चुके हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement