DC vs DV Dream11 Prediction, ILT20 Final: सैम बिलिंग्स या सैम करन, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fan (DC vs DV Dream11 Prediction, ILT20 2025 Final)
Dubai Capitals vs Desert Vipers Dream11 Prediction: इंटरनेशनल लीग टी20 2025 (ILT20 2025) में रविवार, 09 फरवरी को दुबई कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप गुलबदीन नायब को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो, जिन्होंने टूर्नामेंट में 11 मैचों में 47 की औसत और 158.64 की स्ट्राइक रेट से 376 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं, उनके नाम 11 विकेट भी दर्ज हैं। वो आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकते हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप सैम करन या शाई होप का चुनाव कर सकते हो।
DC vs DV, ILT20 2025: मैच से जुड़ी जानकारी