Cricket Image for DC vs KKR, Dream 11 Prediction: 4 बल्लेबाज़ टीम में करें शामिल, पिच का औसत स्कोर 1 (DC vs KKR IPL 2023)
Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders, Dream 11 Team
IPL 2023 का 28वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुरूवार (20 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अब तक इन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। केकेआर की टीम पांच मुकाबले खेल चुकी है जिसमें उन्हें 2 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है।
IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अब तक सबसे ज्यादा वेंकटेश अय्यर ने बनाए हैं। अय्यर ने 5 मैचों में 46.80 की औसत और 170.80 की स्ट्राइक रेट से कुल 234 रन ठोके हैं। वह इस सीजन एक शतक भी लगा चुके हैं। केकेआर के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती हैं जिन्होंने 5 मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं।