WATCH: DC vs MI मैच में जमकर चले लात-घूसे, लड़की के साथ हुई मारपीट,
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के दौरान फैनगर्ल के साथ काफी मारपीट हुई।

रविवार, 13 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 29वां मैच खेला गया जिसमें दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत हुई। इस रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया। इस मैच में दोनों टीमों के बीच गहमागहमी तो देखने को मिली ही लेकिन साथ ही स्टेडियम से भी एक ऐसी तस्वीर सामने आई जो फैंस कभी नहीं देखना चाहेंगे।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि अरुण जेटली स्टेडियम में एक महिला और एक पुरुष के बीच जमकर मारपीट हुई। ये झड़प क्यों शुरू हुई, इसका पता नहीं चल पाया है। वायरल वीडियो को देखकर पता चलता है कि वहां पर मौजूद दर्शकों ने मामले को शांत कर दिया था। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने बाद में मारपीट करने वाले लोगों पर कोई एक्शन लिया या नहीं, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read
No-Context Kalesh b/w a Girl and a Guy inside Arun Jaitley Stadium during MI vs DC match:
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 14, 2025
pic.twitter.com/rFzLOOiEqk
इस मैच की बात करें तो, मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हराकर प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। ये मामूली हार मेजबान टीम की इस सीज़न की पहली हार थी। मैच से पहले, वो लगातार चार मैच जीत चुके थे। दिल्ली के लिए करुण नायर ने 40 गेंदों पर 89 रनों की धमाकेदार पारी खेली लेकिन उनकी ये पारी भी बेकार गई।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
मुंबई के लिए शानदार गेंदबाजी के लिए कर्ण शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मुंबई के इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आने वाले लेग स्पिनर ने अपने चार ओवर के कोटे में केवल 36 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। दिल्ली बुधवार, 16 अप्रैल को उसी मैदान पर राजस्थान रॉयल्स से भिड़ने के लिए तैयार है। मुंबई की बात करें तो, वो गुरुवार, 17 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेंगे।