Rishabh Pant and Navdeep Saini (Twitter)
18 सितंबर,नई दिल्ली। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2019 के पहले चार मैचों के लिए दिल्ली की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। डीडीसीए ने बुधवार (18 सितंबर) को एक प्रैस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी।
50 ओवर फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट के लिए ध्रुव शौरे को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा टीम इंडिया के बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी टीम में शामिल किया गया है।
डीडीसीए ने पहले ही जानकारी दी थी की ऋषभ,नवदीप और शिखर धवन चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। लेकिन पहले चार मैचों में धवन टीम में शामिल नहीं हैं। यह तीनों क्रिकेटर फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं।