विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम घोषित, ऋषभ पंत-नवदीप सैनी हुए शामिल,ये बना नया कप्तान
18 सितंबर,नई दिल्ली। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2019 के पहले चार मैचों के लिए दिल्ली की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। डीडीसीए ने बुधवार (18 सितंबर) को एक प्रैस रिलीज...
50 ओवर फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट के लिए ध्रुव शौरे को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा टीम इंडिया के बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी टीम में शामिल किया गया है।
डीडीसीए ने पहले ही जानकारी दी थी की ऋषभ,नवदीप और शिखर धवन चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। लेकिन पहले चार मैचों में धवन टीम में शामिल नहीं हैं। यह तीनों क्रिकेटर फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं।
Trending
24 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में दिल्ली अपना पहला मैच विदर्भ के खिलाफ खेलेगी।
विजय हजारे ट्रॉफी 2019 के पहले चार मैचों के लिए दिल्ली की टीम
धुव्र शौरे (कप्तान), नीतीश राणा,ऋषभ पंत, हिम्मत सिंह, हितेन दलाल, कुनाल चंदेला, ललित यादव,पवन नेगी, नवदीप सैनी, सुबोध भाटी, कुलवंत खेजरोलिया, मनन शर्मा, कुवंर बिधुड़ी, विकास टोकस, तेजस बरोका, अनुज रावत
News alert: The senior selection committee has appointed @DhruvShorey as skipper of our team for the #VijayHazareTrophy. This squad includes @RishabhPant17 and Navdeep Saini. This 16-member squad is for first four matches pic.twitter.com/IFFA94DDiy
— DDCA (@delhi_cricket) September 18, 2019