विजय हजारे ट्रॉफी 2019 के लिए दिल्ली टीम का ऐलान, यह खिलाड़ी बना कप्तान, ऋषभ पंत- नवदीप सैनी को मिली (Twitter)
18 सितंबर। ध्रुव शोरे को विजय हजारे ट्रॉफी 2019 के लिए दिल्ली की टीम का कप्तान बनाया गया है। गौरतलब है कि विजय हजारे ट्रॉफी 24 सितम्बर से 13 अक्टूबर तक खेले जाएंगे।
वहीं दिल्ली की टीम में ऋषभ पंत और नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ियों को भी जगह दिया गया है। वैसे आपको बता दें कि ये दोनों खिलाड़ियों का टूर्नामेंट में कुछ मैचों में उपलब्ध रहने की उम्मीद है।
दिल्ली की टीम में पवन नेगी और नीतिश राणा जैसे खिलाड़ी भी शामिल है। विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली का पहला मैच विदर्भ से 24 सितंबर को होगा। दिल्ली की यह 16 सदस्यी टीम विजय हजारे ट्रॉफी के पहले 4 मैचों के लिए है।