Dean Elgar, Aiden Markram and Faf Du Plessis power South Africa's strong reply (South Africa Batsman Faf Du Plessis)
डीन एल्गर (95), एडेन मारक्रम (68) और फॉफ डु प्लेसिस (नाबाद 55) के शानदार अर्धशतकों की मदद से मेजबान साउथ अफ्रीका ने यहां सुपर स्पार्ट पार्क पर श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन रविवार को चार विकेट पर 317 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए थे और अब साउथ अफ्रीका इसके जवाब में 79 रन पीछे है, जबकि उसके छह विकेट बाकी हैं। स्टंप्स के समय तक डु प्लेसिस ने 81 गेंदों पर नौ चौके लगाए हैं, जबकि टेम्बा बवुमा 79 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद हैं।
एल्गर ने 130 गेंदों पर 16 चौके और मारक्रम ने 94 गेंदों पर 14 चौके लगाए। उनके अलावा रासी वेन डेर डुसेन ने 15 और कप्तान क्विंटन डीकॉक ने 18 रन बनाए।