पहले दिन के आखिरी ओवर में यशस्वी ने जो किया, डेब्यू टेस्ट में शायद ही किसी ने किया होगा
वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल ने पहले दिन के आखिरी ओवर में जो किया उसे लेकर उनकी काफी तारीफ हो रही है। यशस्वी इस समय 43 रन बनाकर नाबाद हैं और फैंस को उनसे एक बड़ी पारी
भारतीय टीम ने डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार आगाज़ करते हुए वेस्टइंडीज को सिर्फ 150 रनों पर ऑलआउट कर दिया और उसके बाद पहले दिन स्टंप्स तक 23 ओवरों में बिना विकेट खोए 80 रन बना लिए हैं। अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे यशस्वी जायसवाल 40 और कप्तान रोहित शर्मा 30 रन बनाकर नाबाद हैं। पहले दिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद आखिरी सेशन यशस्वी जायसवाल के नाम रहा जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में एक बड़ी पारी की उम्मीद जताई है।
हालांकि, आखिरी दिन यशस्वी जायसवाल ने कुछ ऐसा किया जिसको लेकर उनकी काफी तारीफ की जा रही है। पहले दिन के आखिरी ओवर में जब बल्लेबाज डिफेंसिव अप्रोच इख्तियार कर लेते हैं उन्होंने रिवर्स स्वीप लगाकर वेस्टइंडीज के खेमे को बता दिया कि वो टेस्ट क्रिकेट को अग्रेसिव अंदाज में खेलने के लिए आए हैं। पहले दिन के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने जो ये शॉट लगाया वो पूरे दिन का हाइलाइट बन गया।
Trending
उनका ये शॉट दिखाता है कि वो इस समय आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और दूसरे दिन भी वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर कहर ढाने के लिए तैयार हैं। यशस्वी के साथ-साथ फैंस की निगाहें रोहित शर्मा पर भी होंगी क्योंकि पिछले काफी समय से रोहित के बल्ले से भी शतक नहीं निकला है ऐसे में हो सकता है कि डोमिनिका टेस्ट के दूसरे दिन फैंस को हिटमैन का शतक भी देखने को मिल जाए।
The confidence of Jaiswal.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 13, 2023
Final over of day 1, he played a reverse sweep for a boundary on his debut. pic.twitter.com/myTpvCRFDu
भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज के स्कोर से मात्र 70 रन पीछे है इसका मतलब ये है कि भारत अगर दूसरे दिन अच्छी बल्लेबाजी करेगा तो वेस्टइंडीज के लिए इस टेस्ट में वापसी कर पाना बहुत मुश्किल होने वाला है। इन दोनों ओपनर्स के अलावा नंबर तीन पर आने वाले शुभमन गिल और नंबर पर चार पर आने वाले विराट कोहली पर भी फैंस की निगाहें होंगी।