वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में भी भारतीय बल्लेबाज़ों का जलवा देखने को मिला। कैरेबियाई टीम को मैच जीतने के लिए 185 रनों का लक्ष्य मिला है लेकिन एक बार फिर इस टीम की शुरुआत खराब रही और पावरप्ले में ही दो विकेट गिर गए।
हालांकि, जब भारतीय टीम गेंदबाज़ी करने के लिए उतरी तो पहले ही ओवर में DRS ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, हुआ ये कि दीपक चाहर के पहले ओवर में अंपायर ने काइल मेयर्स को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया लेकिन मेयर्स ने तुरंत रिव्यू लिया और वो बच गए क्योंकि गेंद स्टंप्स के ऊपर से जा रही थी।
इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर मेयर्स के बल्ले का किनारा लगा और ईशान किशन ने आसान सा कैच पकड़ लिया लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। मगर इस बार रोहित शर्मा ने बिना सेकेंड गंवाए रिव्यू ले लिया। फिर क्या था रोहित शर्मा रिव्यू लें और वो गलत हो जाए ऐसा कहां होता है।