Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: दीपक चाहर कोरोनावायरस से ठीक होकर वापस लौटे,चेन्नई सुपर किंग्स के साथ शुरू की ट्रेनिंग

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की शुरूआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए राहत की खबर आई है। टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर कोरोना से ठीक होकर वापस टीम के साथ जुड़ गए हैं। टीम से जुड़ने से

Advertisement
Deepak Chahar
Deepak Chahar (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 10, 2020 • 08:21 AM

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की शुरूआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए राहत की खबर आई है। टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर कोरोना से ठीक होकर वापस टीम के साथ जुड़ गए हैं। टीम से जुड़ने से पहले हुए उनके दोनों कोरोना टेस्ट निगेटिव आए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 10, 2020 • 08:21 AM

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ने बुधवार शाम चाहर के ट्रेनिंग पर लौटने की तस्वीर भी ट्वीट की। 

Trending

सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने ईएसपीएनक्रिकइनफो को बताया, “भारतीय बल्लेबाज (ऋतुराज गायकवाड़) को छोड़कर,जो अभी क्वारंटाइन मे हैं, बाकी सब वापस आ गए हैं। भारतीय तेज गेंदबाज (दीपक चाहर) का दो बार टेस्ट निगेटिव रहा और वह टीम के साथ जुड़ गए हैं।”

विश्वनाथ ने बताया कि ऋतुराज क्वारंटाइन में हैं, वह ठीक हैं औऱ उन्हें कोई लक्ष्ण नहीं हैं। 

सुपर किंग्स की तैयारियों को बड़ा झटका लगा था जब अगस्त के अंत में टीम के दो खिलाड़ियों समेत कुल 13 खिलाड़ियों के कोरोनो पॉजिटिव होने की खबर आई थी। दो खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी टीम ने सबसे देरी (4 सितंबर) से ट्रेनिंग शुरू की। 

आईपीएल प्रोटोकॉल के अनुसार चाहर और गायकवाड़ को 14 दिन क्वारंटाइन में रहना था और फिर उनके दो टेस्ट निगेटिव आने जरूरी थी। खबरों के अनुसार गायकवाड़ का क्वारंटाइन का समय 12 सितंबर को खत्म हो जाएगा।  

बता दें कि सीएसके के दो दिग्गज खिलाड़ियों सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस साल के आईपीएल से नाम वापस ले लिया है। 

Advertisement

Advertisement