न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में भी रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और इस मैच में भी जयपुर जैसी ही कहानी देखने को मिली। दरअसल, रांची में खेले जा रहे इस मैच में एक बार फिर दीपक चाहर ने मार्टिन गुप्टिल का विकेट लिया लेकिन इससे पहले उनकी जमकर धुनाई भी हुई।
जिस तरह से जयपुर में मार्टिन गुप्टिल ने जयपुर टी-20 में चाहर की गेंद पर छक्का लगाने के बाद अगली गेंद पर अपना विकेट गंवाया था ठीक उसी तरह रांची में भी पांचवें ओवर की पहली गेंद पर चाहर का स्वागत छक्के से हुआ लेकिन इसकी अगली ही गेंद पर चाहर ने मार्टिन गुप्टिल को पवेलियन भेज दिया।
पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर गुप्टिल बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले पर पूरी तरह से नहीं आई और गेंद काफी देर हवा में रहने के बाद ऋषभ पंत के दस्तानों में समा गई। इस घटना के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर चाहर और गुप्टिल ट्रेंड करने लगे।