कटक में खाला जाना है तीसरा वनडे, उससे पहले अब भारतीय टीम से बाहर हुआ एक और खिलाड़ी ! Images (twitter)
21 दिसंबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ कटक में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज दीपक चहर चोटिल होने के कारण इस निर्णायक मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने चहर की जगह तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया है।
बीसीसीआई ने गुरुवार (19 दिसंबर) को एक बयान जारी कर बताया कि विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच के बाद चहर ने पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
