कटक में खेला जाना है तीसरा वनडे, उससे पहले अब भारतीय टीम से बाहर हुआ एक और खिलाड़ी !
21 दिसंबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ कटक में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज दीपक चहर चोटिल होने के कारण इस निर्णायक मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
21 दिसंबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ कटक में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज दीपक चहर चोटिल होने के कारण इस निर्णायक मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने चहर की जगह तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया है।
Trending
बीसीसीआई ने गुरुवार (19 दिसंबर) को एक बयान जारी कर बताया कि विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच के बाद चहर ने पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
बता दें कि इस समय तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी है। कटम में होने वाले निर्णायक वनडे में दोनों टीमें सीरीज पर कब्जा करने उतरेंगी। इससे पहले भुवनेश्वर कुमार भी चोटिल होने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पा रहे हैं।
तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (WK), शिवम दूबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर , नवदीप सैनी