Deepak Chahar Injury Update: आईपीएल के 15वें एडिशन का आगाज 26 मार्च से होगा, जिससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल टीम के स्टार गेंदबाज़ दीपक चाहर सीएसके के साथ मिड अप्रैल तक जुड़ सकते हैं, जिस वज़ह से अब टीम को राहत की सांस मिली होगी।
सीएसके की टीम ने मेगा ऑक्शन के दौरान दीपक चाहर को 14 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर एक बार फिर अपनी टीम के साथ जोड़ा था, लेकिन मेगा ऑक्शन के कुछ समय बाद ही ये स्टार गेंदबाज़ वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गया। इस घटना के बाद से ही यह कयास लगाए जाने लगे थे कि शायद दीपक इस आईपीएल सीज़न में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी खबरे सामने आ रही हैं कि इस स्टार खिलाड़ी की मिड अप्रैल यानि अप्रैल के मध्य तक सीएसके की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है।
आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के अनुसार दीपक को चोट के कारण सर्जरी कराने का सुझाव दिया गया था, लेकिन उन्होंने आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए सर्जरी करवाने से इंकार कर दिया है। ऐसे में अब सीएसके की टीम चाहती है कि जल्द से जल्द ये गेंदबाज टीम के साथ ट्रेनिंग कैंप में जोड़े ताकि वो दीपक को मॉनिटर कर सके। हालांकि इस समय वह एनसीए में रिहैब पर है।