Deepak Chahar Engagement: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में धोनी के धुरंधरों को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। 135 रन का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने 13 ओवर में ही चैन्नई को हरा दिया वहीं सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी मैच के दौरान फीके नजर आए और 4 ओवर में 48 रन लुटा दिए।
दीपक चाहर और सीएसके के लिए कल का दिन काफी खराब रहा लेकिन इसके बावजूद दीपक चाहर ने मैच खत्म हो जाने के तुरंत बाद दर्शकदीर्घा में बैठी अपनी गर्लफ्रेंड जया को फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया। दीपक चाहर घुटनों पर बैठे और सगाई कर ली। हालांकि, दीपक चाहर आइपीएल के प्ले आफ मैच में जया को प्रपोज करना चाहते थे।
खबरों की मानें तो सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कहने पर उन्होंने अपना विचार बदलते हुए अंतिम लीग मैच के दौरान जया को प्रपोज किया। दीपक के पिता व कोच लोकेंद्र सिंह चाहर ने कहा है कि दीपक का प्लान प्ले आफ मैच के दौरान जया को प्रपोज करने का था लेकिन धोनी ने प्ले आफ के बजाय लीग मैच में ऐसा करने को कहा।
yh shi khel gy bhai
— prince Umair (@princeumairr) October 7, 2021
what a moment #DeepakChahar@deepak_chahar9 pic.twitter.com/0SGiDHzGkY