IPL 2020 में पर्पल कैप का खिताब मिलेगा इस गेंदबाज, अभी से इस गेंदबाज ने जताई उम्मीद Images (twitter)
26 अक्टूबर। केबीसी सीजन 11 में क्रिकेट से संबंधित काफी सारी सवाल कंटेस्टेंट से पूछे जाते हैं। ऐसे में केबीसी के होस्ट के द्वारा आईपीएल 2019 को लेकर भी एक सवाल किया गया जिसमें कंटेस्टेंट से सवाल किया गया कि आईपीएल 2019 में किस गेंदबाज को पर्पल कैप का खिताब मिला था।
इस सवाल का जबाव देने के लिए कंटेस्टेंट के सामने 4 विकल्प रखे गए थे। हालांकि कंटेस्टेंट ने इमरान ताहिर के तौर पर सही विकल्प का चुनाव करने में सफल रहा।
वहीं भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर ने अपने इंस्टाग्राम पर इसी सवाल की एक फोटो को पोस्ट कर इसका उत्तर बेहद ही दिलचस्प तरह से दिया। दीपक चाहर ने सवाल के जबाव में कैप्शन में लिखा कि “2020 में शायद ऑप्शन सी।”
@deepak_chahar9 pic.twitter.com/KoyQlErGZq
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) October 26, 2019