चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलने वाले उनके छोटे चचेरे भाई राहुल चाहर के बीच इंस्ट्राग्राम पर हुई 2 सप्ताह पुरानी बातचीत तेजी से वायरल हो रही है। यह तब हुआ जब यूएई में तेज गेंदबाज दीपक चाहर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उसके बाद से ही उनके इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट सभी सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।
करीब 2 सप्ताह पहले दीपक चाहर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें उनके साथ सुरेश रैना, पीयूष चावला तथा कर्ण शर्मा नजर आये थे। उस पोस्ट पर दीपक चाहर के छोटे भाई राहुल चाहर ने कमेंट करते हुए लिखा था कि,"भाई आपका मास्क कहां है? क्या ये सोशल डिस्टेंसिंग है?"
राहुल के इस कमेंट के जवाब में दीपक चाहर ने जवाब दिया था कि, "हमारी 2 बार जांच हुई और रिजल्ट निगेटिव आया है और हम परिवार के साथ मास्क नहीं पहनते।"