Cricket Image for Deepak Hooda Harshal Patel Absence Will Not Affect India (Harshal Patel)
वर्ल्ड के लिए सभी टीमें अपने बेस्ट 15 खिलाड़ियों को चुनती हैं। टीम इंडिया की तरफ से भी ऐसा करने की कोशिश की गई है। लेकिन, अगर आप टीम इंडिया के स्कवॉड, फॉर्म और हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो पाएंगे कि इन 3 खिलाड़ियों के होने या ना होने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला था।
दीपक हुड्डा: युवा बल्लेबाज दीपक हुड्डा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। नंबर-5 पर बैटिंग करने आए दीपक हुड्डा खाता भी नहीं खोल सके वहीं उनकी बॉलिंग पर भी रोहित शर्मा को ना के बराबर भरोसा है। दीपक हुड्डा ने अब तक भारत के लिए 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जिनमें उनके बल्ले से 36.62 की औसत 293 रन निकले।

