आईपीएल 2022 में Krunal Pandya और Deepak Hooda दोनों ही Lucknow Super Giants के लिए जलवे बिखरते नज़र आ रहे हैं। हालांकि आईपीएल सीज़न 15 के शुरू होने से पहले सभी फैंस के मन में यही सवाल था कि यह दोनों खिलाड़ी एक साथ एक ही टीम में कैसे खेल सकेंगे। बता दें कि पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी गंभीर लड़ाई हुई थी, जिसके दौरान बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने दीपक हुड्डा को टीम से निकालने तक की धमकी दे दी थी। इन सब के बाद दीपक हुड्डा ने बीच टूर्नामेंट में बड़ौदा की टीम को छोड़ने का फैसला किया था। लेकिन वह समय बीत गया है और अब दीपक हुड्डा ने क्रुणाल पांड्या को अपना बड़ा भाई बताया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने दैनिक जागरण को एक इंटरव्यू के दौरान क्रुणाल पांड्या के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बातचीत की और कहा, 'क्रुणाल मेरे भाई हैं। भाइयों के बीच लड़ाई होती रहती है। हम एक टीम(लखनऊ सुपर जायंट्स) हैं और एक साथ एक उद्देश्य के लिए खेल रहे हैं।' इसी बीच उन्होंने बातचीत करते हुए क्रुणाल पांड्या की खुब तारीफ भी की। उन्होंने कहा, 'मैं ऑक्शन नहीं देख रहा था। बाद में मुझे पता चला कि हम दोनों एक ही टीम में हैं। जो बीती बात थी, वह हो चुकी। अब हम एक टीम में हैं। वह टीम को जीत दिलाने वाले खिलाड़ी हैं। वह बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों करते हैं।'
बता दें कि दीपक हुड्डा ने सैयद मुश्ताक अली टॉफी के दौरान हुए हादसे के बाद एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने क्रुणाल पंड्या पर उन्हें नीचा दिखाने, धमकी देने और गाली देने के आरोप लगाए थे। लेकिन आईपीएल 2022 के दौरान यह दोनों खिलाड़ी एक बार फिर अच्छे दोस्त बन गए हैं और अपनी टीम को जीत दिलवाने के लिए पूरी मेहनत करते नज़र आ रहे हैं।
.jpg)