Advertisement

दिल्ली ने हरियाणा को 7 विकेट से हराया, लेकिन शिखर धवन हुए फ्लॉप

वडोदरा, 16 अक्टूबर | दिल्ली ने बुधवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में हरियाणा के खिलाफ सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा की टीम 45.3 ओवर में महज

Advertisement
Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 16, 2019 • 10:22 PM

वडोदरा, 16 अक्टूबर | दिल्ली ने बुधवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में हरियाणा के खिलाफ सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा की टीम 45.3 ओवर में महज 172 रनों पर सिमट गई। हरियाणा की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 100 रनों के अंदर ही छह विकेट खो दिए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 16, 2019 • 10:22 PM

रोहित शर्मा ने हरियाणा की पारी को संभाला और उसके लिए सबसे अधिक 44 रन बनाए जबकि सुमित कुमार ने 42 रनों का योगदान दिया। मनन शर्मा ने दिल्ली की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए और सिमरनजीत सिंह एवं नीतीश राणा को दो-दो विकेट मिला।

Trending

हरियाणा द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को कुछ खास परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा।

शिखर धवन (26) और कुवर बिधुरी (43) ने दिल्ली को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और अनुज रावत ने नाबाद 56 रन बनाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। दिल्ली ने 30.3 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

कप्तान ध्रुव शौरे ने 17 रनों का योगदान दिया जबकि राणा 27 रन बनाकर नाबाद रहे।

युजवेंद्र चहल ने हरियाणा की ओर से दो विकेट चटकाए और अमित मिश्रा को एक विकेट मिला।
 

Advertisement

Advertisement